×

बढ़ाई गई सीकर के रास्ते चलने वाली 2 ट्रेनों की संचालन अवधि

 
सीकर न्यूज़ डेस्क !!! सर्दियों के मौसम में रेलवे की ओर से यात्रियों को राहत दी गई है. रेलवे ने सीकर से होकर चलने वाली 2 ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। इसके साथ ही रेलवे ने सीकर से चलने वाली 3 ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोचों की संख्या बढ़ा दी है. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार:

गाड़ी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिरडी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 07.12.24 से 14.12.24 तक एवं साईनगर शिरडी से दिनांक 08.12.24 से 15.12.24 तक विस्तार किया जा रहा है.
गाड़ी संख्या 04717/04718,हिसार-तिरुपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हिसार से 07.12.24 से 14.12.24 तक तथा तिरूपति से 09.12.24 से 16.12.24 तक चल रही है। साथ ही इस ट्रेन को ओंगुल स्टेशन पर रोका जाएगा.
गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं दिल्ली कैंट से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 14714/14713, दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय गाड़ी में दिनांक 04.12.24 से 27.12.24 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।