×

Shimla जुब्बल कोटखाई की सडक़ों को 190 करोड़
 

 

हिमाचल प्रदेश न्यूज़ डेस्क, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोलाड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता की और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि सडक़ें क्षेत्र के विकास में विशेष स्थान रखती हैं। इसी दिशा में जुब्बल विधानसभा क्षेत्र के 99.9 प्रतिशत गांव सडक़ों से जुड़ चुके हैं और शेष कच्ची सडक़ों को पक्का करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तृत्य चरण में 2600 करोड़ रुपए प्रदेश को प्राप्त हुए हैं, जिसमें सबसे अधिक 190 करोड़ रुपए इस क्षेत्र के लिए हैं। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में 32 प्लस टू स्कूल कांग्रेस सरकार के समय में ही खोले गए हैं। इस दौरान उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, उपमंडल दंडाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान, ब्लॉक प्रेजिडेंट कांग्रेस मोती लाल डेरटा सहित अन्य गणमान्य अतिथि व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिमला न्यूज़ डेस्क!!!