×

गिरफ्तार हुआ बजरी चोरी का आरोपी

 
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क !!! रेंज स्तर पर चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बौंली थाना पुलिस ने आज फरार आरोपी सरदार गुर्जर को एमएमडीआर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी राधारमण गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने की.

एएसआई रामबाबू गुर्जर ने बताया कि 8 नवंबर को एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में बौंली थाना पुलिस अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करने गई थी. इस दौरान थाना क्षेत्र के गलाड़ गांव के पास अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया. हालांकि, ड्राइवर मौके से भाग गया. थाना पुलिस ने जब्त ट्रैक्टर को बौंली थाने में लाकर खड़ा कर दिया। वहीं, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने चालक के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.

एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत आज बौंली थाना पुलिस ने बांस की पुलिया गांव में कार्रवाई करते हुए आरोपी सरदार पुत्र हर सहाय गुर्जर निवासी चांदा की जोपड़ी बड़ा गांव को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राधारमण गुप्ता ने बताया कि फरार व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.