×

Rohtas 10 हजार रुपए और गहने की हुई चोरी, केस दर्ज

 

बिहार न्यूज़ डेस्क मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महद्दीगंज में चोरों ने घर में घुसकर 10 हजार नकदी समेत गहने व मोबाइल की चोरी कर ली. मामले में गृहस्वामी बेचन पाल ने  थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महद्दीगंज में दरिगांव ओपी क्षेत्र के सिंगुही निवासी स्व. रामरूप पाल के पुत्र बेचन पाल तीन वर्ष से घर बनाकर परिवार के साथ रहते है. जहां  रात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग निकले. सुबह में जब घरवाले जगे तो घटना की जानकारी हुई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

मामले में अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चोरों की पहचान को लेकर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. विदित हो कि पूर्व में भी कई बार मोहल्ले में चोरी की घटनाएं हुई हैं. ऐसे में मोहल्ले में दहशत का माहौल है.

विद्युत कर्मियों को खदेड़ा 10 पर हुई प्राथमिकी

थाना क्षेत्र की शोभीपुर गांव में  स्मार्ट मीटर लगाने को ले ग्रामीणों व बिजली कर्मियों के बीच पहले नोक-झोंक हुई. जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पर ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को गांव से खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले बिजली कर्मियों ने गांव की तीन ट्रांसफॉर्मर की लाइन काट दी थी. जिससे पानी व लाइट के बिना हम परेशान थे. कनीय अभियंता राहुल रंजन ने जय प्रकाश सिंह, अशोक साह सहित 10 लोगों पर केस दर्ज करायी है.

थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क