×

Rohtas किसी को पता नहीं रातों-रात बन गई सिंचाई विभाग की सड़क
 

 

बिहार न्यूज़ डेस्क अनुमंडल पदाधिकारी सह लोक शिकायत निवारण अधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान में 11 ट्रैक्टर व एक ट्रक जब्त किया गया है. प्रभारी एसडीएम ने बताया कि बालू के ओवरलोडिंग परिवहन की सूचना लगातार मिल रही थी.

इसी वजह से टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज-डेहरी मार्ग पर    पांच ट्रैक्टर व एक ट्रक को जब्त किया गया. जबकि  को ओवरलोड बालू से लदे छह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. प्रभारी एसडीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. वहीं आम लोगों का कहना है कि रात भर ओवरलोड वाहनों का काफिला सड़क से होकर गुजरता है. कहीं कोई अधिकारी या पुलिस वाला नजर नहीं आ रहा है. यदि कोई पुलिस बल नजर आता है तो वह सुविधा शुल्क वसूलने का काम भी करता है।
रोहतास न्यूज़ डेस्क