×

Rohtas एक तस्वीर बता देगी मुंह के अंदर की बीमारी,दंत रोग विभाग के एआई युक्त डिवाइस को मिला पेटेंट

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  आईजीआईएमएस के दंत रोग विभाग के दो चिकित्सकों के विकसित डिवाइस को भारत सरकार से पेटेंट मिला है. एआई और सेंसर युक्त इस डिवाइस से मुंह व दांत की सभी बीमारियों का पता मिनटों में चल सकेगा. इसके लिए मात्र एक फोटो खींचने की जरूरत होगी. यही नहीं बीमारियों की जानकारी के साथ ही उस बीमारी के बेहतर इलाज प्रक्रिया के बारे में भी डिवाइस से जानकारी मिलेगी.

आईजीआईएमएस के दंत रोग विभाग के एडिशनल प्रोफेसर सह कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री विभाग के हेड डॉ. नवीन कुमार मिश्रा और डॉ. जावेद इकबाल द्वारा विकसित डिवाइस को एआई इनाबल्ड डिवाइस फॉर ओरल हेल्थ नाम दिया गया है.

डॉ. नवीन ने बताया कि इस डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. आईजीआईएमएस की स्थापना से लेकर अबतक यहां विकसित सिर्फ दूसरा डिवाइस है जिसे पेटेंट मिला है. इसमें अमेरिका, सऊदी अरब और इंग्लैंड के चिकित्सकों की भी मदद मिली है.

बड़ी जांचों पर होनेवाली खर्च से भी मिलेगी मुक्ति

डॉ नवीन कुमार ने बताया कि डिवाइस के माध्यम से मुंह की बीमारियों के लिए होनेवाली कई जांच, एक्स रे आदि के खर्च से भी मरीजों को राहत मिलेगी. इसे आसानी से हैंडल किया जा सकेगा. दांतों की सड़न, मसूड़ों में सूजन, मसूड़ों की अन्य बीमारियां, मुंह में अल्सर, कैविटी आदि बीमारियों का पता इस ओरल डिवाइस से आसानी से लग सकता है. कई कंपनियों ने पेटेंट मिलने के बाद ही चिकित्सकों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है. इस उपलब्धि के लिए संस्थान के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार ने बधाई दी.

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क