×

Rohtas टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी से कर्मियों की बल्ले-बल्ले
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क  टैक्स के स्लैब में बढ़ोतरी से सरकारी कर्मियों को फायदा होगा. स्लैब में बढ़ोतरी की आम बजट में प्रावधान के साथ सरकारी कार्यालय में हर्ष का वातावरण दिखने लगा. कर्मी खुशी से झूम उठे.
स्लैब बढ़ते ही कर्मी टैक्स अदायगी के बारे में जानकारी के लिये वर्तमान सैलरी के अनुसार जोड़ने-घटाने लगे हैं. कार्यालयों के तृतीय संवर्ग के अधिकांश कर्मियों को टैक्स के स्लैब बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा. एक्का-दुक्का लोग ही कार्यालय के टैक्स अदायगी करेंगे.
ऐसे में बजट पेश होने के साथ ही सरकारी दफ्तरों में खुशी का माहौल दिखा. लोगों का कहना है कि टैक्स में राहत मिलने से काफी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. आर्थिक मंदी के कारण पहले ही घर का बजट चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, पर अब अगर थोड़ी भी राहत मिलती है तो इससे घर का बजट बनाने में काफी सुविधा होगी.

कर्मियों ने कहा कि ट्रैक्स में राहत देकर सरकार ने बड़ा काम किया है. ट्रैक्स देने के बाद परिवार चलाने में ही अधिकांश आमदनी चली जाती थी. बच्चों को पढ़ाने के लिये कर्ज भी लेना पड़ता था. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तृतीय संवर्ग के कर्मी कोई पचास हजार तो कोई एक से ड़ेढ़ लाख तक टैक्स चुकाता था. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय के बड़ा बाबू प्रभातचंद्र ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में पांच लाख रुपये तक की आय वाले को कोई आयकर नहीं देना पड़ता था.
अब सात लाख रुपये तक का सालाना आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा. ऐसे में कर्मियों को फायदा होगा. उधर, टैक्स के स्लैब में बढ़ोतरी की खबर सुनते ही सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मियों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
खुशी जताने वाले कर्मियों में विनय बहादुर सिंह, संतोष कुमार दीनदयाल उपाध्याय, योगेंद्र सिंह, मंजीत कुमार सिन्हा, रामजी कुमार, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, ब्रजेश कुमार, संजय कुमार चक्रवर्ती, सतीष कुमार, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुमन कुमार सिन्हा, मो. फैयाज, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार विमल, दीपक कुमार, विनय कुमार सिंह, रीना कुमारी, रेखा कुमारी, सुशीला कुमारी, संजीव कुमार, अमित रमन, सरोज कुमार आदि शामिल हैं.
इसके अलावा अन्य लोगों ने भी बजट के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. व बताया कि कैसा बजट है.

रोहतास न्यूज़ डेस्क