Rohtas 21 नवंबर से बजेगी शहनाई, शादियों के 30 शुभ मुहूर्त
बिहार न्यूज़ डेस्क हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त जरूर देखा जाता है. ग्रह नक्षत्रों के संयोग से बने शुभ योग में ही शादी, मुंडन, जनेऊ, गृहप्रवेश जैसे मांगलिक कार्य किए जाते हैं. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए मांगलिक और शुभ कार्य बिना किसी विघ्न बाधा के संपन्न होते हैं. शादी-विवाह के लिए सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त का ख्याल रखा जाता है. देवोत्थान एकादशी के साथ ही चातुर्मास का समापन हो गया. इसके साथ हीं एक बार फिर से बैंड, बाजा और बारात की धूम रहेगी. इस साल नवम्बर से लेकर अगले साल मार्च जनवरी तक खूब शहनाइयां बजेंगी. शहर के ज्योतिषाचार्य
दिलीप पांडेय ने बताया कि नवम्बर माह से ही शादियां शुरू हो जाएंगी. यह आगामी मार्च महीने तक जारी रहेगी.
अगले पांच महीनों में आगामी पांच महीनों में 30 शुभ मुहूर्त हैं. पंडित सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि इस महीने में 21, 24, 25 और 27 नवम्बर को शादी का चार शुभ मुहूर्त है. जबकि आने वाले दिसम्बर माह में 2, 7, 8, 9 और 14 दिसम्बर तक पांच मुहूर्त है. इसके अलावा साल 2023 के जनवरी माह में 15, 18, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी तक सात शुभ मुहूर्त हैं.
फरवरी माह में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है. 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 22, 23 व 28 फरवरी तक दस शुभ मुहूर्त हैं. मार्च महीने में 6, 9, 11 और 13 मार्च को शुभ मुहूर्त है.
रोहतास न्यूज़ डेस्क