×

Rohtas एक हजार लोगों ने लगाये सोलर पैनल, मुफ्त में मिल रही बिजली

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  मुफ्त में बिजली चाहिए तो सौर ऊर्जा लगा लें. पटना शहर में एक हजार लोगों ने घर की छतों पर सौर ऊर्जा लगा लिया है. इसका फायदा यह हुआ कि इन्हें मुफ्त में बिजली मिल रही है. इस जाड़े के दिनों में इनका बिजली बिल जीरो आ रहा है. यह लाभ लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़कर मिला है. इस योजना का लाभ लेने के लिए चार हजार अन्य लोगों ने आवेदन किया है.

सूर्य मित्र कर रहे लोगों की मदद बिजली कंपनी ने इस योजना को गति देने के लिए सूर्य मित्र के रूप में बिजलीकर्मियों की टीम गठित की है. ये उपभोक्ताओं से प्राप्त आवेदन से लेकर अंतिम निरीक्षण तक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएंगे. ब्रेडा के जरिए लगाए जा रहे सोलर पैनल में भी कार्यकारी एजेंसी के साथ सोलर मीटर की जांच एवं एकरारनामा में सहयोग करेंगे. अंचल स्तर पर वाट्सअप नंबर 6287242960 कार्यरत है. आवेदक इसकी सहायता ले सकते हैं.

150 वर्ग फीट में पैनल लग जाएंगे, गारंटी दस साल की

सोलर पैनल तीन किलोवाट लोड का महज 150 स्कावयर फीट में छत पर लग जाएंगे. लोहे के स्टैंड पर पैनल लगाए जाएंगे. नीचे छत की जगह खाली रहेगी. जितनी ऊंचाई पर स्टैंड लगाना चाहेंगे लग जाएंगे. उसमें राशि कुछ बढ़ जाएगी. सोलर पैनल की गारंटी दस साल की है. पैनल टूट गया या बैट्री में गड़बड़ी हो गई तो बदल दिए जाएंगे. इसकी लाइफ 25 साल तक की है. पैनन लगाने में लोगों का जितना पैसा लगेगा वह चार साल में निकल जाएगा.

तीन केवी लोड का सोलर लगाने पर 400 यूनिट बिजली फ्री

बिजली उपभोक्ता तीन किलोवाट लोड का सोलर पैनल लगाएंगे तो 400 यूनिट तक बिजली मुफ्त में उपभोग कर सकते हैं. सोलर पैनल लगाने की कुल लागत एक लाख 80 हजार रुपए है. इसमें अनुदान 78 हजार रुपए मिलेगा. उपभोक्ता को मात्र 1 लाख दो हजार रुपए लगेंगे. इसी तरह दो किलोवाट पर 1 लाख 20 हजार लागत मूल्य है. इसमें अनुदान 60 हजार रुपए है. उपभोक्ता को 60 हजार रुपए ही लगेंगे. छोटा परिवार है तो एक किलोवाट भी ले सकते हैं. इसमें कुल लागत 60 हजार रुपए है, जिसमें अनुदान 30 हजार रुपए .

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क