×

Rishikesh  निबंध स्पर्धा में शिवानी और अर्जुन रहे प्रथम स्थान पर
 

 


उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, . गंगोत्री विद्या निकेतन सुमन विहार में मातृ दिवस पर हुई निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए. प्राथमिक वर्ग में शिवानी और जूनियर वर्ग में अर्जुन प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी ने सम्मानित किया.
विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रावती शास्त्रत्त्ी की स्मृति में प्रतियोगिता कराई गई थी. प्रतियोगिता का परिणाम  घोषित किया गया. प्राथमिक वर्ग में शिवानी, विनय, कोमल और जूनियर वर्ग में अर्जुन प्रजापति, अवधेश, अर्जुन एवं सीनियर वर्ग में मुस्कान, खुशबू यादव और अंशिका क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया. शिक्षक प्रबोध उनियाल ने भी बच्चों के साथ मां के महत्व पर अपने विचार साझा किए. निर्णायक मंडल में गौरा देवी, संतोषी खंतवाल, रामप्रसाद उनियाल, प्रवीण अंथवाल, प्रवेश, यज्ञव्रत आदि रहे.
‘बचाव के तौर-तरीकों को अपनाना ही वेलनेस’

एम्स ऋषिकेश के आउटरीच सेल ने वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सहयोग से ऋषिकेश शहर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वर्कप्लेस वेलनेस कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें बताया गया कि अपनी दिनचर्या, खानपान, रहन-सहन में थोड़े से परिवर्तन करने से ही हम बीमारियों से बच सकते हैं.
 ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह के मार्गदर्शन में एम्स ऋषिकेश की आउटरीच सेल ने वर्कप्लेस वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया. आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी एवं वेलनेस एक्सपर्ट डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की थीम स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन की यात्रा हैं.

ऋषिकेश न्यूज़ डेस्क !!!