×

Rewari सेक्टर-2 के दादा-पोता ट्रैक पर दौड़ रहे दोपहिया वाहन
 

 


हरियाणा न्यूज़ डेस्क, सेक्टर-2 स्थित प्याला रजवाहे के साथ बना करीब चार किलोमीटर लंबा दादा-पोता ट्रैक पर उद्घाटन के 14 दिन बाद ही पूरी तरह अव्यवस्था का शिकार हो चुका है. इस ट्रैक पर दादा-पोता कम दोपहिया वाहन चालक ज्यादा दौड़ रहे हैं. इस कारण पैदल चलने वालों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रैक के दोनों ओर कटीली झाड़ियों को काटा नहीं गया है. इसके अलावा रजवाहा भी पूरी तरह गंदगी से भरा हुआ है. इस कारण लोगों को स्वास्थ्य लाभ की बजाय बदबू व गंदगी का सामना करते हुए नुकसान हो रहा है. ट्रैक पर नौजवान सुबह-शाम सैर कर किसी भी फोर्स में जाने की तैयारी कर सकें. इस ट्रैक का उदघाटन 23 जनवरी को परिवहन मंत्री ने किया था.
इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि बुजुर्ग अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ आसानी से इस ट्रैक पर बिना किसी खौफ के स्वास्थ्य लाभ ले सकें. ट्रैक को सिंचाई विभाग ने सेक्टर-2 से सेक्टर-64,65 व सेक्टर-62 तक बनाया गया.
ट्रैक के लंबे हिस्से सेक्टर-2 में दोपहिया वाहन बिना किसी खौफ के दौड़ने लगे हैं. दिन के हर समय इस ट्रैक पर दोपहिया वाहन चालक दौड़ते दिखाई देते है. सुबह-शाम ड्यूटी जाने वाले अक्सर इस ट्रैक का इस्तेमाल करते हैं. सिंचाई विभाग ने ट्रैक पर सीमेंट के पिलर लगाए गए हैं. बावजूद इसके दोपहिया वाहन चालकों ने ईंट-पत्थर लगाकर ट्रैक को दोपहिया सड़क बना लिया है. सुबह-शाम के समय सैर करने वालों को इन वाहनों से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रैक के दोनों ओर गंदगी
ट्रैक के दोनों ओर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. कहीं कटीले पेड़ तो कहीं ईंट-पत्थर पड़े हैं. इसके अलावा ट्रैक के साथ बहने वाला प्याला रजवाहा भी पूरी तरह गंदगी से भरा हैं. ऐसे में सैर करने वाले लोग गंदगी के चलते इस ट्रैक का ठीक ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
दोपहिया वाहनों को रोकने के लिए विभाग ने सीमेंट के छोटे-छोटे खंभे लगाए गए हैं. वाहन ट्रैक पर आ रहे हैं तो पुलिस को पत्र लिखा जाएगा.
-अरविंद शर्मा, एसडीओ, सिंचाई विभाग

रेवाड़ी न्यूज़ डेस्क !!!