Rewari लोग एल्युमीनियम के बर्तनों को बदलकर स्टील के ले रहे
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, सेहत को लेकर फिक्रमंद लोग अब अपने घरों के एल्युमीनियम के बर्तनों को बदलकर स्टेनलेस स्टील के बर्तन खरीद रहे हैं. यही नहीं नए बर्तन खरीदते वक्त भी लोग स्टेनलेस स्टील के बर्तनों को ही तवज्जो दे रहे हैं.
दिवाली का त्योहार नजदीक आने की वजह से बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है. एल्युमीनियम के बर्तन हल्के, मजबूत और जल्दी से खाना बनाने में मददगार होते हैं. यही नहीं एल्युमीनियम के बर्तन स्टेनलेस स्टील के बर्तनों मुकाबले किफायती भी होते हैं. मौजूदा समय में स्टेनलेस स्टील के बर्तन जहां 300-400 रुपये प्रति किलो में बेचे जा रहे हैं तो एल्युमीनियम के बर्तन 250 से 300 रुपये में. पिछले कुछ अरसे से लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क हो रहे हैं. एनआईटी-एक बाजार में गुरुकृपा बर्तन भंडार के मालिक प्रवीण गुलाटी बताते हैं कि सेहत के बारे में जागरुक करने वाले लोगों के वीडियो सुनकर अपनी रसोई के बर्तनों को बदलने में जुटे हैं.
दिवाली का त्योहार नजदीक आने की वजह से बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है. हर रोज महिलाएं अपने पुराने बर्तनों की बदलकर स्टेनलेस स्टील के बर्तन खरीदकर ले जा रही हैं. वहीं नए बर्तन भी स्टेनलेस स्टील के ही खरीद रही हैं.
जिस धातु के बर्तन में हमारा खाना बनता है, उसका भी हमारी सेहत पर अच्छा-बुरा प्रभाव पड़ता है. स्टेनलेस स्टील के बर्तन एल्युमीनिय के बर्तनों के मुकाबले हमारी सेहत के लिए अच्छे होते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर भी लोग स्टेनलेस स्टील के बर्तन खरीदने का निर्णय ले रहे हैं.-डॉ. स्वाति कसाना, सेक्टर-31
टिफिन और कांच के बर्तनों की खरीदारी अधिक
दिवाली पर एक-दूसरे को गिफ्ट देने की परंपरा है. इस वजह से लोग बर्तनों की दुकानों पर पहुंचकर गिफ्ट में टिफिन और कांच के बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है. दुकानदारों ने बताया कि कोई 20 टिफिन खरीद रहा है तो कोई 2,500 टिफिन खरीद कर ले जा रहा है. गिफ्ट आइटम खरीदने वाले ग्राहकों की वजह से भी बर्तनों की दुकानों पर भीड़भाड़ बनी हुई है.
रेवाड़ी न्यूज़ डेस्क !!!