×

Mathura  जन्मभूमि प्रकरण में मुकदमा वापसी की धमकी देने वाले के विरुद्ध रिपोर्ट
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण के वादी और माता शाकुंभरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडेय को धमकी देने वाले अज्ञात शख्स के विरुद्ध थाना जैंत में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

आशुतोष पांडेय ने आईजीआरएस में शिकायत की थी कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह आदि के वाद को वापस लेने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से मुकदमा वापस लेने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि 8 मार्च की रात्रि उनके मोबाइल पर दो मोबाइल नम्बरों से व्हाट्सएप कॉल से मुकदमा वापसी के लिए धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने अपना नाम पापा बताया. उसने गोली मारने की भी धमकी दी. कहा कि मुकदमा वापस नहीं लिया तो उनको परिवार सहित उड़ा देंगे.
आशुतोष पांडेय ने अपनी शिकायत में कहा कि विपक्षी गण और असामाजिक तत्व कभी भी उनकी हत्या करा सकते हैं. आशुतोष पांडेय ने धमकी देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की. इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए शासन ने जिले के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया. इस संबंध में सीओ सदर ने बताया कि आशुतोष पांडेय की आईजीआरएस पर की गई शिकायत के बाद थाना जैंत में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है.


मथुरा न्यूज़ डेस्क