×

Ranchi सोशल मीडिया का अनसोशल यूज
 

 


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क पुलिस ने शुक्रवार को पांच चोरों को गिरफ्तार कर रुपये बरामद किए हैं। 62 लाख के जेवरात चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरफ्तार चोरों में गिरोह का सरगना रितेश वर्मा उर्फ लालू उर्फ राम सिंह उर्फ देवराज शामिल है, एसएसपी सुरेंद्र जय ने प्रेस वार्ता में बताया. वह बरियातू के डॉक्टर्स कॉलोनी की रहने वाली है। वहीं, अनूप ठाकुर, मे. साहिल अंसारी उर्फ शुभम गुप्ता, माननीय. अफराज अंसारी और मे. अरमान अंसारी उर्फ मडी दारंडा का रहने वाला है।

उन्होंने कहा कि रितेश ने यूट्यूब पर एक वीडियो देखने के बाद गैस कटर से शटर काट कर आभूषण की दुकान को चुराने की योजना बनाई थी. वीडियो में दिख रहे ऑक्सीजन-एलपीजी सिलिंडर, गैस कटर आदि को भी इन्होंने ही कलेक्ट किया। रितेश की ज्वैलरी शॉप में सारा सामान ले जाने के लिए आटा भी चोरी हो गया। इसके बाद जब उन्होंने अपने दोस्तों के साथ अपनी योजना साझा की तो वे भी उनके साथ सहमत हो गए। योजना के तहत पांचों ने 11 जनवरी की रात गैस कटर से एक ज्वैलरी की दुकान के शटर काट दिए और 62 लाख रुपये के जेवर चुरा लिए. अगले दिन दुकान प्रबंधक अमित वर्म ने दारंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

राँची न्यूज़ डेस्क