×

Ranchi  ठगी का मास्टर माइंड
 

 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क  नाम निवेश कुमार उर्फ राजवीर उर्फ गांधी। धोखे का मास्टर माइंड। उसने 2016 से नौकरी देने के नाम पर तीन करोड़ से अधिक धोखाधड़ी की थी। इसके बाद झारखंड पुलिस को 25 लाख रुपये का इनाम देने वाले पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने भी डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. 6 जनवरी को रांची से फरार होने के कई दिनों बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए निवेश कुमार ने जेल जाने से पहले रांची पुलिस को पूरा सच बताया, जिसे देखकर पुलिस दंग रह गई.

रांची पुलिस को शातिर निवेश के घर से उसका मोबाइल मिला, जिसमें कई तस्वीरें थीं। उस फोटो में निवेश कई अत्याधुनिक हथियारों के साथ किया गया था। उसके मोबाइल से बम और रॉकेट लांचर की तस्वीरें भी मिली हैं। रांची पुलिस तब पूरी घटना को इंटरनेशनल कनेक्शन, चाइना कनेक्शन और पाकिस्तान कनेक्शन से जोड़ रही थी ताकि पता लगाया जा सके कि ये हथियार विदेश से मंगवा रहे थे या नहीं. लेकिन बक्सर से गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस निवेश लेकर रांची पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की तो उसके द्वारा दी गई जानकारी को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.

राँची न्यूज़ डेस्क