Ranchi झामुमो ने ठोंका दावा, कांग्रेस भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं
ऐसे में आदिवासी वोटर पर प्रभाव न पड़े, इसलिए भाजपा से समीर उरांव ही उम्मीदवार हो सकते हैं। वहीं, झामुमो और कांग्रेस के दावे के बीच संयुक्त उम्मीदवार उतारा जा सकता है। कैश कांड में नाम आने पर सांसद धीरज साहू को प्रत्याशी बनाने पर एकमत होने की संभावना कम है। झामुमो सरफराज अहमद या उनके पुत्र को टिकट देने पर सहमत हो सकती है। चर्चा यह भी है कि सरफराज को कांग्रेस में शामिल करा टिकट दिया जा सकता है। इससे जहां चेहरा झामुमो और सीट कांग्रेस की रह जाएगी।
कांग्रेस ने बताया स्वभाविक दावा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अनुसार पार्टी नेतृत्व फैसला लेगा कि राज्यसभा चुनाव में कैसे आगे बढ़ना है। पिछली बार धीरज साहू कांग्रेस-झामुमो के संयुक्त उम्मीदवार थे और सांसद बने। बहुत जल्द इस पर निर्णय हो जाएगा। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि एक सीट पर स्वाभाविक दावा कांग्रेस का बनता है। कांग्रेस की सीट है और खाली हो रही है तो उसके ही उम्मीदवार होने चाहिए। झामुमो को सार्वजनिक रूप से ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। सब महागठबंधन के अंदर तय हो। रांची न्यूज़ डेस्क!!!