×

Ranchi ने अंडर-16 क्रिकेट में लोहरदगा को सात विकेट से दी मात

 

रांची न्यूज डेस्क।। जेएससीए अंतरजिला अंडर-16 क्रिकेट में बुधवार को रांची ने लोहरदगा को सात विकेट से हरा दिया। लातेहार जिला खेल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम 38.5 ओवर में 118 रन पर आउट हो गयी. मनीष कुमार महतो ने सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि चैतन्य नारायण तिवारी ने 21 रन बनाए। रांची के लिए सौरव कुमार ने पांच और मोहम्मद सरोज ने तीन विकेट लिये. जवाब में रांची ने 23.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रांची की ओर से आदित्य लाल ने 38 रन और प्रत्यूष विनायक ने 25 रन बनाये. लोहरदगा की ओर से तन्मय गुप्ता और चैतन्य नारायण ने एक-एक विकेट लिये. रांची के लिए पांच विकेट लेने वाले सौरव कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 का दूसरा मैच बुधवार को लातेहार जिला खेल स्टेडियम में रांची और लोहरदगा के बीच खेला गया। लोहरदगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सभी विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। मनीष कुमार महतो ने 47 रन एवं चैतन्य नारायण तिवारी ने 21 रन का योगदान दिया. रांची की ओर से सौरव कुमार ने पांच और मो सरोश ने तीन विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए रांची की टीम ने 24वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया. आदित्य लाल ने 38 रन और प्रत्यूष विनायक ने 25 रन का योगदान दिया। लोहरदगा की ओर से तन्मय गुप्ता और चैतन्य नारायण ने एक-एक विकेट लिये. रांची के सौरव कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एलओ आलोक राय ने सौरव कुमार को पांच हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया. मैच के अंपायर नीरज पाठक एवं मनोरंजन कांजीलाल तथा स्कोरर संदीप राय थे। मैच में पर्यवेक्षक कुलदीप शर्मा एवं एलओ आलोक राय थे। मौके पर केंद्रीय सचिव अमलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार प्रसाद, शैलेश कुमार, संतोष पांडे, श्रवण महली, अंकित गौरव, समरस बादल, धीरेंद्र सिंह सुरवार व आनंद कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

झारखंड न्यूज डेस्क।।