Ranchi में हेमंत सोरेन ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, 10 अरब के अस्पताल, 5 लाख नए राशन कार्ड, डीलरों व किसान मित्रों को भी किया खुश
रांची न्यूज डेस्क।। झारखंड मंत्रिपरिषद की शुक्रवार को बैठक हुई और कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी. प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि राज्य में पांच लाख नये राशन कार्ड बनाये जायेंगे.
इसके साथ ही राशन डीलरों का कमीशन भी बढ़ाया जा रहा है. अब प्रति क्विंटल कमीशन 100 रुपये की जगह 150 रुपये कर दिया गया है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाइसेंसधारी दुकानदार के आश्रित भी एक वर्ष के भीतर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
10 अरब रुपये की लागत से बनेगा रांची मेडिकल कॉलेज
डाडेल ने कहा कि रांची में 10 अरब 74 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से 700 बेड के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इसके साथ ही राज्य के निजी मेडिकल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य संस्थानों की फीस तय करने के लिए एक नियामक संस्था बनाने की अनुमति दी गई है. इसके लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी।
किसान मित्रों की भी चांदी हो गई
मंत्रिपरिषद ने केंद्र प्रायोजित योजना के तहत किसान मित्रों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति माह कर दिया है. इससे 16,532 कृषक मित्रों को लाभ होगा। रांची में बनने वाले रवीन्द्र भवन के लिए योजना की राशि बढ़ा दी गयी है.
झारखंड न्यूज डेस्क।।