×

Ranchi देवी मंडप में घंटियों की आकृति वाले टाइल्स पर विवाद

 
 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, आईटीआई बस स्टैंड से आगे  को दिन में प्राचीन देवी मंडप मुख्य भवन के बाहरी हिस्से की दीवार में घंटी और कलश की आकृति वाले लगे टाइल्स को लेकर विवाद हो गया. आदिवासी समाज के लोगों ने वहां लगे टाइल्स को उखाड़ना आरंभ किया. इस मामले में सनातनी समाज और आदिवासी समाज के लोग वहां इकट्ठे हो गए थे.


बताया गया कि जीर्णोद्धार के बाद सनातनी समाज की ओर से देवी मंडप भवन की दीवार पर टाइल्स लगाया गया था. दीवारों पर लगे टाइल्स घंटियों की तस्वीर वाले थे. इसको लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध किया और बताया कि उनकी परम्परा में देवी मंडप में घंटी वाली तस्वीर की मान्यता नहीं है. मामले की जानकारी होने पर पंडरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष की बात सुनी. बाद में दोनों पक्ष के बीच आपसी रजामंदी हुई. इसके मुताबिक घंटियों की तस्वीर वाले टाइल्स को हटाने पर सहमति बनी. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग देवी मंडप परिसर से चले गए.
पुलिस के मुताबिक देवी मंडप में समीप में रहने वाले सनातनी समाज के और सरना समाज के लोग पूजा-अर्चना करते हैं. इसके बावजूद इस तरह की स्थिति पहले कभी नहीं हुई थी.
एयरपोर्ट विस्थापितों का जारी रहेगा आंदोलन
गढहा टोली और हेथू में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्थापितों की समस्या को लेकर  को बैठक हुई. इसमें विस्थापितों ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही. कहा, आज तक 2007 से 2009 में की गई अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भुगतान नहीं किया गया. मोर्चा के अजित उरांव, सुरेश गोप, बिनोद गाड़ी, संजय कच्छप, तेतरा उरांव, बिरसा उरांव समेत अन्य उपस्थित थे.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!