×

Ranchi उद्योग मंत्री को लिखा पत्र पूछा, क्या बंद हो रहा एचईसी
 

 


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, एचईसी संयुक्त मोर्चा ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री को पत्र लिखकर कर्मचारियों की दयनीय स्थिति की जानकारी दी है. पत्र के माध्यम से मोर्चा ने पूछा है कि आखिर कब तक एचईसी को लेकर विचार विमर्श जारी रहेगा. जब भी एचईसी को लेकर संसद में सवाल किए जाते हैं तो सरकार यही कहती है कि विचार विमर्श किया जा रहा है. पत्र में पूछा गया है कि क्या सरकार एचईसी को बंद करने की योजना बना रही है.

भारी उद्योग मंत्री से कहा गया है कि केंद्र सरकार को कर्मचारियों के हित को लेकर सोचना चाहिए. कर्मचारी बिना किसी गलती के पीड़ित हैं. वे भीख मांगने के कगार पर हैं. ऐसी स्थिति में सरकार को मूकदर्शक बनकर नहीं रहना चाहिए. वहीं, मोर्चा ने मंत्री से पूछा है कि एचईसी को लकर सरकार की क्या योजना है. क्या सरकार एचईसी को बंद करने जा रही है या फिर कोई पुनरुद्धार की योजना है. क्या एचईसी को लेकर कोई विनिवेश की योजना है. मोर्चा ने सरकार से अनुरोध किया है कि बिना किसी देरी के तथ्यों की घोषणा करें.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!