×

Ranchi नगर आयुक्त से 25 प्रश्नों का जवाब मांगा, ठेकेदारों की लिस्ट मांगी
 

 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क,  रांची नगर निगम में टैक्स की चोरी को लेकर आयकर विभाग ने  नगर आयुक्त को समन जारी किया. आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नगर आयुक्त से 25 सवालों के जवाब मांगे गए हैं. 15 दिनों के भीतर उन्हें जवाब देने को कहा गया है. इससे पहले बुधवार की देर रात आयकर विभाग की टीडीएस शाखा की टीम सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण फाइलें भी ले गईं. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग अब इन दस्तावेज से निगम द्वारा पार्किंग ठेकेदारों से टीडीएस कटौती में गड़बड़ी व टैक्स चोरी का मिलान करेगा.
निगम के कर्मचारियों का मांगा ब्योरा 

आयकर विभाग ने नगर आयुक्त से निगम की स्थापना, बाजार शाखा व अन्य शाखाओं में काम कर रहे सभी कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है. कितने कर्मचारी स्थाई हैं, कितने संविदा पर काम कर रहे हैं, तकनीकी स्टाफ कितने हैं व किस को कितना वेतन दिया जाता है, इन सभी की जानकारी भी मांगी है. दरअसल, आयकर विभाग को जांच में कर्मचारियों के वेतन से काटे जाने वाले टीडीएस में गड़बड़ी मिली है.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!