×

Ranchi धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोप में 5 महिलाएं पकड़ाईं
 

 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड खादगढ़ा सब्जी बाजार के पास लोगों ने  5 महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इन पांचों पर सब्जी लेने आई गरीब परिवार की महिलाओं को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. इनमें बेड़ो के गायत्री नगर की रोशनी मनीषा तिग्गा, कोकर के तिरिल की प्रमिला लकड़ा, नामकुम के लोआडीह की अनिता हेमरोम, पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर की एवलीन मुंडू और सामलौंग के बेलबागान की सीमा टोप्पो शामिल है. हालांकि पुलिस ने जांच में सहयोग करने पर सभी को रात में पीआर बॉण्ड भरवाकर छोड़ दिया.

इस संबंध में पहाड़ी मंदिर क्षेत्र के केशवनगर में रहने वाली पूनम सिंह ने सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत की है. थाना में की गई शिकायत में कई अन्य लोगों ने भी हस्ताक्षर किए हैं. मामले में वादी ने बताया है कि आसपास के मुहल्ला की महिलाओं द्वारा जानकारी दी गई थी कि कुछ महिलाएं पिछले कई दिन से खादगढ़ा सब्जी बाजार और इसके आसपास के इलाके में महिलाओं का समूह इसाई धर्म स्वीकार करने के लिए अन्य महिलाओं को प्रेरित कर रहीं हैं. इधर, सुखदेवनगर के प्रभारी थानेदार अजीम अंसारी ने बताया कि मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई है. इस मसले पर गहराई से छानबीन की जा रही है.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!