×

Ranchi मेला में दुकान लगाने वालों से यूजर चार्ज लेगा नगर निगम
 

 


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क,  रांची नगर निगम मेला में ठेला-खोमचा, अस्थाई व स्थाई दुकान लगाने वालों से शुल्क वसूलेगा. निगम ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक निगम की एजेंसी इन पूजा पंडालों व उसके आसपास दुकान लगाने वालों से सोलिड वेस्ट यूजर चार्ज का संग्रहण करेगी. इसके तहत ठेला-खोमचा लगाने वालों को प्रतिदिन दस रुपये देने होंगे.

वहीं, पूजा पंडाल के अंदर अस्थाई दुकान लगाने वालों से 100 रुपये व स्थाई दुकान लगाने वालों से 200 रुपये प्रतिदिन यूजर चार्ज लिया जाएगा. निगम की नेटविंड सोफ्ट लैब प्रालि एजेंसी के कर्मी चार्ज वसूलेंगे. इससे पहले  मेयर आशा लकड़ा, नगर आयुक्त शशि रंजन, अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने व्यवस्था का निरीक्षण किया.
समेत निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ पंडालों के आसपास व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि पूजा समितियों को भीड़ के मुताबिक महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार, पार्किंग की व्यवस्था व यहां वहां कूड़ा ना फेंकने के लिए जागरूक करने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है, जिसमें आम लोग या समितियां अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते है.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!