×

Ranchi मेदिनीनगर, जमशेदपुर और मानगो को स्वच्छता अवॉर्ड
 

 


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, झारखंड के तीन शहर मेदिनीनगर, मानगो और जमशेदपुर को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी की स्वच्छता लीग में विशेष उल्लेखनीय वर्ग के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. यह स्वच्छ भारत मिशन के कचरा मुक्त शहर अभियान का हिस्सा है.
इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी की संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक रूपा मिश्रा ने राज्य सरकार को जानकारी दी है.

स्वच्छता लीग में देश के 1850 से अधिक शहरों ने भाग लिया था. झारखंड के तीनों शहर कठिन प्रक्रिया के बाद विभिन्न आबादी वर्ग में शामिल किए गए हैं. मेदिनीनगर को 50 हजार से एक लाख की आबादी में, मानगो को एक लाख से तीन लाख की जनसंख्या और जमशेदपुर को तीन लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों के वर्ग में चयनित किया गया है. 30 सितंबर को नई दिल्ली में शहरों को सम्मानित किया जाएगा.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!