×

Rajsamand  अब बेहतर ढंग से हो सकेगी शहर की गलियों में साफ-सफाई

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क  नगर परिषद राजसमंद को मिली करीब बीस लाख रुपए लागत की तीन मशीनों को एक सादे कार्यक्रम में नगर परिषद में लोकार्पित करते हुए शहर को सौंपी गई। इनसे शहर की गलियों सहित संकड़े मार्गों व ऊंचाई के क्षेत्रों में भी बेहतर ढंग से साफ-सफाई की जा सकेगी। आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली ने परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में तीनों मशीनों को शहर के लिए समर्पित किया। उन्होंने बताया कि तीन मशीनों में दो 18 एचपी की एवं एक 27 एचपी की मशीन है। 18 एचपी की मशीनों की प्रत्येक की लागत साढ़े पांच लाख तथा 27 एचपी की मशीन की लागत नौ लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि इन अत्याधुनिक सुविधाओं वाली मशीनों से अब शहर के संकड़े क्षेत्रों भी कम कामों के माध्यम से बेहतर सफाई की जा सकेगी। वहीं, ये मशीनें ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी आसानी से ले जाई जा सकती है, जिससे ऐसे क्षेत्रों से आनी वाली शिकायतों का निवारण भी अब त्वरित रूप से किया जा सकेगा। मशीनों के लोकार्पण के दौरान विनय पाठक, नाथद्वारा नगर पालिका आयुक्त कौशल खटुमरा, आमेट पालिका आयुक्त, पार्षद बंशीलाल कुमावत, हेमंत रजक, प्रमोद बडारिया, अनिल कुमावत, अब्दुल मजिद, टीपू सुल्तान, हिमानी नंदवाना, पूर्व पालिका अध्यक्ष नारायण लाल सुथार, कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, मुरली भोई, फुलेश खत्री, किशन गायरी, कमला गायरी, नारायण गायरी, राजकुमारी पालीवाल, मांगीलाल टांक, पुष्कर श्रीमाली, मोनिका खटीक, उत्तम खींची एवं नरेंद्र पालीवाल आदि मौजूद थे।
राजसमन्द न्यूज़ डेस्क