Raipur ग्राम कुर्मीगुंडरा के युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, बघेल सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर कुर्मी गुंडरा के बीजेपी समर्थक युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. वहीं नए मतदाताओं ने कांग्रेस को पहला मतदान करने का संकल्प लिया. युवा किसान रूपनारायण वर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए धान की कीमत में राजीव गांधी न्याय योजना जोड़कर राशि बढ़ा दी. आज पूरे भारत में सबसे ज्यादा कीमत धान की सिर्फ छत्तीसगढ़ में है. मनोज साहू ने कहा कि गरीब लोगों के बच्चो को अंग्रेजी की शिक्षा दिलाने आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं.
ग्रामीण संस्कृति को बचाने और उनको आगे बढ़ाने के लिए राजीव युवा मितान का गांव-गांव में गठन कर आर्थिक सहयोग दे रहे हैं. ग्राम पंचायत कुर्मीगुंडरा के युवाओं ने युगल किशोर आडिल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री निवास निवास पहुंचकर ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर, निज सचिव चंद्रवंशी आयोग के सदस्य कौशल चंद्राकर कुर्मी गुंडरा के युवा कांग्रेसी नेता टोकेंद वर्मा, मुकेश वर्मा, महेश साहू, सोमन वर्मा, तरुण साहू, कृष्णा साहू, रमाकांत ठाकुर की उपस्थिति में बीजेपी समर्थक रूपनारायण वर्मा, सेवा राम साहू, खिलेश्वर ठाकुर, मनोज वर्मा, योग्य पटेल, गजेंद्र पटेल, पारस पटेल, खेमेंद्र ठाकुर, पोषण देवांगन, शीतल यादव, लिलेश साहू, नीलकमल व अजय यादव ने कांग्रेस का दामन थामा. नए मतदाताओं में तामेश पटेल, निखिल साहू, नागेश विश्वकर्मा, अमित ठाकुर, अजय, धीरज पटेल, निखिल पटेल, राबिन ठाकुर, टिकेंद्र साहू, ऋषभ वर्मा आदि ने कांग्रेस को अपना पहला मत देने का संकल्प लिया.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!