×

Raipur चुनावी ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या, MP का रहने वाला था जवान

 

रायपुर न्यूज डेस्क।। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीन सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक ने सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कुदरदादर की है.

जानकारी के मुताबिक जवान प्राथमिक विद्यालय भवन में रहता था. 34वीं बटालियन की एक कंपनी में तैनात जवान जियालाल पंवार मध्य प्रदेश के राजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वह चुनाव ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ आये थे.

रायपुर में हथियार साफ करते समय हादसा
इधर, रायपुर में एक पूर्व विधायक के बंगले पर आकस्मिक गोलीबारी में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई और एक प्लाटून कमांडर घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्लाटून कमांडर बंगले में स्थित अपने बैरक में अपनी बंदूक साफ कर रहे थे, तभी गोली उनके हाथ से होते हुए हेड कांस्टेबल के सीने में जा लगी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पुलिसकर्मी की मौत हो गई.

छत्तिसगढ न्यूज डेस्क।।