×

Raipur राहुल ने राजनीति की जगह अध्यात्म व वेदों पर की चर्चा, माना एयरपोर्ट पर अलग-अलग विषयों पर की बातें
 

 


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  की रात दिल्ली वापस लौट गए. उनका यह दौरा राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा. तखतपुर की आमसभा में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला, लेकिन मंच से उतरने के बाद राजनीतिक चर्चा करने से बचते रहे. एयरपोर्ट के लॉउंज में भी राहुल गांधी करीब 25 मिनट कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रुके. यहां राजनीतिक की जगह अध्यात्मिक चर्चा ज्यादा हुई. राहुल गांधी की बातों को सुनकर वहां मौजूद सभी नेता मंत्रमुग्ध हो गए.
राहुल गांधी को एयरपोर्ट छोड़ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कुछ चुनिंदा वरिष्ठ नेता गए थे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि यहां लॉउंज में प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. राहुल गांधी ने अध्यात्म, दर्शन, वेद और उपनिषेध, रामकृष्ण परमहंस, आंबेडकर, गौतम बुद्ध जैसी अन्य महान विभूतियों के बारे में चर्चा करते रहे. सभी नेता उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनते नजर आए.
पहुना गेस्ट हाउस में बिताए 1 घंटे

राहुल बिलासपुर से रायपुर रेल मार्ग से पहुंचे. रायपुर रेलवे स्टेशन में उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी मुश्किल से अपनी कार तक पहुंचे. यहां से के सीधे पहुंना गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री उनके साथ कुछ देर रुके और इसके बाद सीएम हाउस के लिए निकल गए. राहुल ने पहुंना में करीब एक घंटे रूके, लेकिन किसी से अलग से मुलाकात नहीं की. इस दौरान यहां वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. वहीं राहुल अपने पूरे प्रवास के दौरान अलग से मीडिया से भी कोई चर्चा नहीं की.

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!