Raipur आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला सोलर प्लांट लगवाकर नहीं किया 91 लाख से ज्यादा का भुगतान, केस
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, आजाद चौक थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट लगवाकर आरोपियों ने कंपनी का 91 लाख 81 हजार 693 रूपए भुगतान नहीं किया. कंपनी के जीएम ने आरोपियों के खिलाफ आजाद चौक पुलिस को शिकायत की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
शिकायकर्ता सिद्धार्थ सिंह परिहार ने पुलिस को बताया कि वो गुरूघासीदास प्लाजा स्थित आरबीपी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में जीएम के पद पर कार्यरत है. उसकी कंपनी से रामेट सल्युशन्स नामक भागीदार फर्म का सौर ऊर्जा योजना के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सोलर प्लांट लगाने का अनुबंध हुआ था. रोमेट सल्युशन्स नामक भागीदार फर्म के भागीदार विपिन मिरानी, राजेश कुमार मिरानी, अरूण कुमार मिरानी, कवंलजीत सिह खुराना एवं आईकान सोलर ई.एन पावर टेकनोलाजिस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शक्ति दुबे एवं अन्य आरोपियों के कहने पर उनकी कंपनी ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सोलर प्लांट लगवाया. आरोपियों ने सोलर प्लांट लगाने का भुगतान विभाग से ले लिया, लेकिन आरबीपी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान नहीं किया. कंपनी ने आरोपियों से पैसा मांगा, तो उन्होंने फोन उठाना भी बंद कर दिया. आरोपियों की इस हरकत के बाद कंपनी प्रबंधन के निर्देश पर जीएम ने आरोपियों की शिकायत आजाद चौक पुलिस को की है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!