×

Raipur आयुष स्वास्थ्य मेले में 332 ने कराई जांच, 80 शुगर पीड़ित मिले

 

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, ब्लॉक स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन ग्राम केसरा में किया गया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि आयुर्वेद, योग को दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ तन व मन की प्राप्ति होती है. सभापति दिनेश साहू ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने की सलाह के साथ आयुर्वेद एवं योग से बीमारी को जड़ से खत्म करने वाली औषधि बताया. डॉ नम्रता यादव ने आयुष स्वास्थ्य मेला की विस्तृत जानकारी दी.

शिविर में कुल 332 मरीजों ने जांच कराई. 85 मरीजों का रक्त परीक्षण किया गया. 18 मरीज मधुमेह पीड़ित पाए गए. 80 मरीजों को योगाभ्यास की सलाह देते हुए निशुल्क औषधि वितरित की गई. ब्लॉक आयुष टीम में डॉ रामस्वरूप मरकाम, डॉ शुकांत भुनिया, डॉ डोमन चतुर्वेदी, डॉ भावना पाल, डॉ नेमा वर्मा, डॉ प्रमोद साहू, डॉ आकांक्षा मिश्रा, गजानंद सिन्हा, परमानंद सोनवानी, संगीता कोठारी, कुसुमलता चौबे, राजू यादव, तिलक साव ने सेवा प्रदान की. इस अवसर पर गजानंद सिन्हा, गुहा सिन्हा, डॉ भुनेश्वर सिन्हा, खेमलाल सिन्हा, नरेश सिन्हा, डाकवर साहू, कमल देवांगन, गणेश सिन्हा, युगल किशोर, फिरंता निषाद, टीका ठाकुर, गुलशन यादव, शेखर सिन्हा, माधो सिन्हा, नेहरू सिन्हा, नरेंद्र निषाद, भेनू सिन्हा, रामेश्वर साहू आदि मौजूद रहे.
स्वसहायता समूह के गठन व संचालन की जानकारी ली

कॉलेज के एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने स्वसहायता समूह के गठन, संचालन की प्रकिया व विषय से सम्बंधित कार्य को नगर के स्वसहायता समूह के माध्यम जाना. साथ ही अगरबती, फिनाइल व आचार जैसे कुटीर उद्योगों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. सहायक प्राध्यापक राहुल चौधरी व अभिषेक वर्मा के साथ जय शाकम्बरी महिला स्वसहायता समूह की हेमलता पटेल, सुधा तिवारी, कुसुम देवांगन, मिना देवांगन, सुनीता सोनी सहित स्टूडेंट्स उमाशंकर निर्मलकर, नितेश तिवारी, नारायण यादव, वैभव तिवारी, भूपत वर्मा, जयंती साहू, वीनू साहू, तारणी, लक्ष्मी, बबिता ध्रुव, इशूलता साहू, पूजा, ऋतु साहू, प्रियंका सिन्हा, तीजेश्वरी महिपाल, साक्षी देवांगन, रेखा चक्रधारी, सुमित देवांगन व कुलदीप साहू आदि उपस्थित थे.

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!