×

Pratapgarh एक साथ उठे दोस्तों के शव तो रो पड़ा गांव

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बाइक पलटने से जान गंवाने वाले दोनों युवक और घायल युवक गहरे दोस्त थे। दोस्ती में ही तीनों एक साथ दावत के लिए घर से निकले थे। कौन जानता था कि एक साथ दावत में गए दोस्तों का शव भी एक साथ उठेगा।  एक साथ दोनों का शव उठा तो परिजनों के साथ पूरा गांव रो पड़ा।


बाघराय थाना क्षेत्र के देवरी हरदो पटटी निवासी मिथुन गौतम, सुजीत सरोज, आकाश गौतम तीनों एक दूसरे के गहरे दोस्त रहे। सुजीत मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था, जबकि मिथुन और आकाश घर पर ही रहते थे। कुछ दिन पहले सुजीत मुंबई से आया तो तीनों दोस्त एक साथ घूमने फिरने लगे। सोमवार की शाम तीनों एक साथ दावत की बात कहकर घर से जेठवारा जाने की बात कहकर निकले। देर रात हुए हादसे में सुजीत और मिथुन की मौत हो गई, जबकि आकाश गंभीर है। मंगलवार की सुबह जब सुजीत और मिथुन का शव एक साथ अंतिम संस्कार के लिए उठा तो परिजनों संग पूरे गांव में चीत्कार मच गया। गांव से दो-दो जवान बेटों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के गम में गांव में लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जला। सुजीत की मौत पर उसकी मां मलहिन, पिता रंजीत, छोटे भाई सुमित का रो रो कर हाल बेहाल है। मिथुन की मौत पर मां नीलम, पिता राजकुमार बेहाल रहे।

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क