×

Pratapgarh Uttrapradesh रिश्तेदार बनकर 18 हजार रुपये खाते में कराए ट्रांसफर

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मोबाइल से फोन कर रिश्तेदार बनकर ठग ने 18 हजार रुपये ऑनलाइन ठग लिए. जानकारी होने पर साइबर शाखा पर केस दर्ज कराया गया है.

थाना फतनपुर क्षेत्र के कोयम गांव निवासी राम शिरोमणि दुबे के मोबाइल फोन पर  फोन आया. फोन करने वाले ने रिश्तेदार बताते हुए बीमारी के इलाज के लिए रुपये की मांग की. उसने कहा कि शुक्लाजी बोल रहे हैं तो उन्होंने हां शुक्लाजी ही बोल रहा हूं. फोन करने वाले ने  नंबर दिया और उस पर 18 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा. रुपये ट्रांसफर करने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित ने फतनपुर थाने में इसकी सूचना दी. जहां से उन्हें जिला साइबर सेल भेजा गया.

11 हजार लेकर फरार

थाना क्षेत्र के पंवासी गांव निवासी अनीता देवी  बड़ौदा ग्रामीण बैंक की शाखा बाघराय में  पहर रुपये निकालने पहुंचीं. खाते से 25 हजार रुपये निकालकर गिनने लगी. तभी वहां मौजूद  उचक्का झांसा देकर11 हजार रुपये लेकर भाग निकला

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क