×

Pratapgarh Uttrapradesh घर लौटी अपहृत किशोरी ने दी जान, एक पखवारे पूर्व हुई थी अगवा, पुलिस ने केस में लगा दी थी फाइनल रिपोर्ट

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  एक पखवारे पूर्व  साल की किशोरी के लापता होने पर मां ने गांव के ही युवक पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. चार दिन पहले घर लौटी किशोरी ने अपहरण से इनकार किया तो पुलिस ने केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी.  रात किशोरी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि उसकी मां ने किशोरी के मानसिक विक्षिप्त होने की तहरीर दी है.

हथिगवां थाना क्षेत्र के एक गांव की  वर्षीय किशोरी एक पखवारे पूर्व लापता हो गई. उसकी मां ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया. सप्ताह भर पहले किशोरी घर वापस आ गई. केस दर्ज होने के कारण पुलिस ने उसकी बयान लिया. किशोरी ने अपहरण की बात से इनकार किया तो पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप कर मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी. घर पर परिजनों के साथ रह रही किशोरी  रात खाना खाकर कमरे में चली गई.  सुबह परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो चित्कार मच गया. किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटी मानसिक रुप से विक्षिप्त थी. उसने फांसी लगाकर जान दे दी, हालांकि इलाके में किशोरी का युवक से प्रेम प्रसंग चर्चा में रहा. हथिगवां इंस्पेक्टर नंदलाल सिंह ने कहा कि मृतक किशोरी भागी थी तो रिपोर्ट दर्ज हुई थी. किशोरी के बरामद होने पर भी उसने युवक के बारे में कुछ भी नहीं बताया, जिससे मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई. मां ने मानसिक विक्षिप्त होने की तहरीर दी, शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है.

युवती से सरेराह छेड़खानी, केस

दिलीपपुर बाजार से घर जा रही 19 वर्षीय एक युवती से ननिहाल में रहने वाले युवक ने गोपालपुर पुल पर छेड़खानी की. विरोध पर उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. जान से मारने की धमकी दी. घर जाने के बाद युवती गुमशुम रहने लगी. घर के लोगों के कई बार पूछने के बाद घटना की जानकारी दी. युवती के पिता ने मामले में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने बताया कि जांच कर रही है

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क