Pratapgarh Uttrapradesh डंपर में फंसकर दूर तक घिसटा युवक, मौत, दुअर नाला पुल पार करने ही आया डंपर की चपेट में जदलो कार्यकर्ता
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बाइक से गंगा नहाने जा रहे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (जदलो) के कार्यकर्ता को बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी. बाइक के डंपर में फंसने से वह दूर तक घसीटता चला गया. एक हाथ कटकर गिर गया, पूरा शरीर लहूलुहान हो गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालत देख आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया. पुलिस ने डंपर बरामद कर चालक हिरासत में ले लिया.
कुंडा थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार निवासी रिटायर अमीन श्रीलाल सोनकर का 26 वर्षीय बेटा शानू जनसत्तादल लोकतांत्रिक का कार्यकर्ता था. वह सुबह बाइक से गंगा नहाने बाबा हौदेश्वरनाथ गंगाघाट जा रहा था. हथिगवां इलाके के दुअर नाला पुल पार करने के बाद तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दिया. उसकी बाइक डंपर में फंसकर घिसटने लगी. शानू भी दूर तक घिसटता गया. उसका एक हाथ कटकर गिरा गया और पूरा शरीर लहूलुहान हो गया. राहगीरों ने शोर मचाया तो डंपर चालक रुक गया. लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. खबर मिलते ही उसके परिजनों संग काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच गए. पुलिस आनन फानन में उसे सीएचसी ले आई. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डंपरों की रफ्तार पर ब्रेक लगाएं थानेदार एसडीएम
एसडीएम भरतराम ने सभी थानेदारों को डंपरों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इलाके से होकर जा रही दो बड़ी सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है. लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम मेरठ से प्रयागराज जा रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा है. दोनों सड़क में सैकड़ों डंपर काम में लगे हैं. मिट्टी गिट्टी लाने के उपयोग में लाए जा रहे डंपर की तेज रफ्तार इलाके के लोगों की जान की दुश्मन बनी है. अब तक दर्जनों लोग चपेट में आकर काल कवलित हो चुके हैं. भोर जनसत्तादल कार्यकर्ता के साथ हुए हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया. एसडीएम भरतराम यादव ने इलाके के सभी थानेदारों को फोन कर निर्देश दिया.
सड़क हादसों में तीन लोग घायल
थानाक्षेत्र के गोगहर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव का नौ वर्षीय बेटा अभय कुमार यादव वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया. दूसरी घटना में पहाड़पुर बनोही गांव निवासी 30 वर्षीय संजय पटेल बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया. इसी तरह नगर पंचायत के समापुर मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय सूरज गौतम बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क