×

Pratapgarh Uttrapradesh सितंबर माह में पूरा हो जाएगा रामापुर अंडरपास का निर्माण

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर रामापुर बाजार के ओवरब्रिज से जल्द ही हैवी ट्रैफिक की समस्या दूर होने वाली है. रेल मंत्रालय की ओर से रामापुर बाजार में बनाए जा रहे अंडरपास का निर्माण सितंबर में पूरा हो जाएगा.

लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर रामापुर बाजार में रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास का निर्माण नहीं होने से बाजार के लोगों के साथ ही एक दर्जन गांव के लोगों को मजबूरी में ओवरब्रिज के सहारे अब तक दौड़ लगानी पड़ रही थी. बाजार के लोगों समेत ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेकर रेलवे की ओर से रामापुर बाजार के पास वाराणसी रेल मार्ग के नीचे अंडरपास का निर्माण शुरू कराया गया. रेलवे के अफसर के अनुसार, सितंबर में अंडरपास का निर्माण लगभग पूरा हो जाएगा. इससे रामापुर बाजार, गाजी की बाग सहित एक दर्जन गांव के लोगों को सहूलियत मिलेगी. अब बाजार के लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पार करने के लिए ओवरब्रिज से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. हाईवे के ओवरब्रिज से हैवी ट्रैफिक की समस्या कम होने से जाम भी नहीं लगेगा.

रामापुर बाजार में बन रहे अंडरपास का काम जल्द पूरी होने की उम्मीद है. हाईवे से जाम की समस्या दूर होगी.

- शमीम अहमद, स्टेशन अधीक्षक मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन

 

टीका लगाने के बाद बच्चे की मौत

22 दिन के शिशु की टीका लगाने के बाद हालत बिगड़ गई. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई तो परिजन गांव की एएनएम और आशा बहू पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उदयपुर थाना क्षेत्र के ठेकेदार का पुरवा राजापुर गांव के अरुण कुमार की पत्नी गुड़िया ने 30 जुलाई को सीएचसी सांगीपुर में बेटे को जन्म दिया. पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि 21  को एएनएम और आशा बहू ने शिशु का टीकाकरण किया था. शिशु की तबियत अचानक खराब हुई और मौत हो गई. परिजन एएनएम और आशा बहू पर लापरवाही से टीका लगाने के कारण मौत का आरोप लगाने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसओ राधेबाबू ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. अधीक्षक डॉ. आनंद तिवारी ने बताया कि जन्म के उपरांत ही नवजात शिशु को जरूरी टीके लगाए गए थे. 21  को कोई टीका नहीं लगाया गया था.

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क