×

Pratapgarh Uttrapradesh ठेकेदार से लूट के मामले में मारपीट, चोरी का केस

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   जलजीवन मिशन के ठेकेदार की कार रोककर मारपीट करने और रुपये लूटने वाले सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखे. पुलिस ने मामले में चोरी और मारपीट का केस दर्ज किया है.

नगर कोतवाली के बलीपुर निवासी ठेकेदार अनुराग मिश्र  दोपहर अंतू के नरी गांव में पाइप बिछाने और टंकी बनने का काम देखने जा रहे थे. अंतू के गौरा गांव के समीप एक बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोककर मारपीट की. कार के गियर लीवर के पास रखे 50 हजार रुपये लूटकर भाग निकले थे. अनुराग के लूट की सूचना देने के बाद युवक एपी डॉ. अनिल कुमार, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुंचे थे. स्वॉट टीम ने अंती का पुरवा से संडवा चन्द्रिका तक दर्जन भर सीसीटीवी कैमरों में फुटेज देखा लेकिन आरोपित नहीं दिखे. फुटेज में सिर्फ कार ही दिखाई दी. पुलिस घटना संदिग्ध बता रही थी.

मामले में मारपीट और चोरी का केस दर्ज किया गया. इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार यादव ने बताया कि मारपीट के दौरान कार में खुले रखे रुपये ले जाने की बात कही गई है. उनके बीच विवाद हुआ है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

पति आया तहसील पत्नी ने किया हंगामा

तहसील क्षेत्र के ताला गांव निवासी शाकिर अली अपनी भूमि का बैनामा करने के लिए  तहसील आया था. इसकी जानकारी उसकी पत्नी शरीफुल को हो गई. वह मायके में रह रही है. उसको किसी ने बताया कि उसका पति जमीन बेच रहा है. सूचना के बाद वह तहसील में आ गई. इस दौरान तहसील गेट पर वह जमकर हंगामा शुरू कर दिया. शाकिर अली व अन्य लोग पहुंचे. विवाहिता को समझने का प्रयास किया. पत्नी पति के भूमि विक्रय के विरोध में करीब आधे घंटे तक तहसील गेट पर हंगामा करती रही. विवाहिता भूमि विक्रय रोकने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय गई. शरीफुल निशा ने कहा कि वह अपने पति को भूमि का विक्रय नहीं करने देगी. हंगामे के चलते दोनों लोग लौट गए.

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क