×

Pratapgarh शराब माफिया की राइस मिल से प्रशासन का करार

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बेल्हा के राइस मिलरों की हड़ताल का ऐसा असर है कि जिला प्रशासन ने शराब माफिया की दो राइस मिलों से धान कुटाई का करार कर लिया है जबकि इन्हीं मिलों के अनुबंध को लेकर डीएम ने दो महीने पहले पीसीएफ प्रबंधक को फटकार लगाई थी।


सांगीपुर इलाके में होली की रात जहरीली शराब पीने से दर्जनभर लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। परिजनों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान इसमें से सात लोगों की बारी-बारी से मौत हो गई थी। पुलिस की जांच में उक्त जहरीली शराब की बिक्री में आहर-बीहर निवासी एक शराब माफिया का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने छापेमारी कर उसके ठिकानों से अवैध शराब भी बरामद की थी। इसके बाद से पुलिस लगातार शराब माफिया को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिली। अब प्रशासन ने क्रय केंद्रों पर खरीदे जा रहे धान की कुटाई करने के लिए इसी शराब माफिया की दोनों राइस मिलों से करार किया है। जबकि दो महीने पूर्व इन्हीं राइस मिलों के करार का प्रस्ताव देने पर डीएम ने पीसीएफ प्रबंधक को फटकार लगाई थी। अब जबकि राइस मिलर हड़ताल पर हैं और क्रय केंद्रों पर धान डंप होने लगा है ऐसे में दबाव बढ़ने पर प्रशासन ने शराब माफिया की दोनों राइस मिलें धान कुटाई के लिए अनुबंधित कर लिया है।
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क