Pratapgarh एसबीआई लीलापुर में खाताधारकों का हंगामा
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क भारतीय स्टेट बैंक शाखा लीलापुर में ग्राहकों के जमा करोड़ों रुपये के गोलमाल की आशंका होने पर बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक में हंगामा करने लगे. पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई. विभागीय अधिकारी भी जांच के लिए बैंक पहुंचे. मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक 22 को निलंबित कर दिए गए हैं. नए शाखा प्रबंधक ने मामले में तहरीर दी है. बैंक के खाताधारक चार पांच दिन से अपने खाते से लंबी रकम ट्रांसफर होने की शिकायत लेकर पहुंच रहे थे.
शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो शाखा प्रबंधक जयनाथ सरोज को निलंबित कर दिया गया. ग्राहक हंगामा करने लगे तो एसओ लीलापुर नरेंद्र सिंह, सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर पहुंच गए. पुलिस खाताधारकों को बैंक से बाहर निकालने लगी तो नोकझोंक भी हुई. सीओ ने लोगों को रुपये न डूबने का आश्वासन देकर शांत कराया. मामले में नए शाखा प्रबंधक शिखर अग्रवाल ने थाने में तहरीर दी है. इसमें उन्होंने कहा है कि ग्राहकों ने तत्कालीन मैनेजर जयनाथ सरोज के खिलाफ उनसे लिखित शिकायत की है. शिकायत से प्रतीत होता है कि तात्कालिक मैनेजर जयनाथ सरोज व अन्य ने फ्रॉड किया है.
भारतीय स्टेट बैंक शाखा में गोलमाल को लेकर पांच दिन से भीतरखाने में चल रही उठापटक बाहर आ गई. ग्राहकों के हंगामा करने पर पुलिस पहुंची तो कुछ ही देर बाद बैंक के आला अधिकारी भी आ गए.
लीलापुर में गोलमाल का मामला सामने आने के बाद असिस्टेंट जनरल मैनेजर सुमित सक्सेना और चीफ मैनेजर क्रेडिट रंजीत को भी हटा दिया गया. बैंक अधिकारियों ने देर शाम तक लीलापुर शाखा में अभिलेख खंगाले. वे खाते से रुपये ट्रांसफर किए जाने की बात बैंक में दिए गए शिकायती पत्र का खातों से सत्यापन करते रहे. उनके नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन के भी अभिलेख खंगाले. एजीएम कार्यालय में भी देर तक कर्मचारी रुके रहे.
बीओबी की शाखाओं में हुआ था गोलमाल
बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के साथ पिछले साल करोड़ों रुपये के गोलमाल का मामला सामने आया था. चेक क्लोनिंग करके कर्मचारियों की मिलीभगत से शहर, अंतू, जेठवारा, कुंडा सहित कई थाना क्षेत्र की शाखाओं में गोलमाल का मामला सामने आने के बाद कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई थी. इसके बाद पट्टी शाखा के कर्मचारी को भी जेल जाना पड़ा था. चेक क्लोनिंग के कई मामले सामने आने के बाद बैंक ने चेक क्लीयरेंस का अपना नियम बदल दिया था. बैंक की ओर से निर्देश जारी किया गया कि चेक जारी करने वाले को फोन कर कन्फर्म करने के बाद ही भुगतान दिया जाएगा.
शाखा प्रबंधक अभी ग्राहकों की शिकायत का सत्यापन कर, बैंक के अधिकारियों व लीगल एडवाइजर से राय लेने के बाद विस्तृत तहरीर देंगे. तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. -रामसूरत सोनकर, सीओ लालगंज
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क