×

Pratapgarh साइबर कैफे के सहारे चल रहा ग्राम पंचायत का काम
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पंचायती राज विभाग ने प्रधानों को पंचायत के कंप्यूटर से सभी काम करने के निर्देश दिए हैं लेकिन इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था नहीं की है। साइबर कैफे से जिले के तमाम मुखिया अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत का काम दूसरों के हाथों चल रहा है.जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में सचिवालय का निर्माण हो चुका है। इसमें कम्प्यूटर लगाकर लेखा तैयार करने के लिए पंचायत सहायक को भी तैनात किया गया है। करीब एक माह पूर्व अधिकारियों के निर्देश पर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत सचिवालय के कंप्यूटर के माध्यम से फीडिंग व भुगतान के सभी कार्य कराने के निर्देश दिए थे. यह भी कहा गया कि इसके अभाव में संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जबकि अब तक जिले के 1193 पंचायत भवनों में से किसी में भी इंटरनेट कनेक्शन नहीं दिया जा सका है. ऐसे में सभी ग्राम प्रधान साइबर कैफे से काम कराने के साथ-साथ डोंगल लगाकर भुगतान भी कर रहे हैं.

अभी बिछाई जा रही फाइबर लाइन : ग्राम पंचायत सचिवालय को इंटरनेट कनेक्शन देने की जिम्मेदारी बीएसएनएल को दी गई है। बीएसएनएल अब तक 610 गांवों तक ही फाइबर लाइन बिछा पाई है। ऐसे में ग्राम पंचायत सचिवालय को इंटरनेट कनेक्शन देने में काफी समय लगेगा।

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क