×

Pratapgarh मोबाइल से दूर रहकर पुलिस से बचता रहा
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   मऊआइमा इलाके में पिछले सप्ताह मारा गया पट्टी का हिस्ट्रीशीटर इनामी रामकृपाल उर्फ भंडारी यादव मोबाइल नहीं रखता था. वह हमेशा मास्क पहनता था. ऐसे में सुजहा में ईंट भट्ठा चलाने के बाद भी उसे बहुत कम लोग जानते थे.
मऊआइमा में रामकृपाल की हत्या के बाद वहां की पुलिस लगातार रानीगंज इलाके में क्लू तलाश रही है. भैसौना डिघवट के कई लोग हिरासत में लिए गए हैं. भंडारी की मऊआइमा में हत्या की जानकारी के बाद इलाके के लोगों की भी उसके बारे में उत्सुकता बढ़ गई है. इलाके के लोगों की मानें तो भंडारी मोबाइल नहीं रखता था. वह बहुत कम लोगों से मिलता था और हमेशा मास्क लगाए रखता था. उसके भट्ठे में आग पड़ने लगी तो इलाके के कई लोगों को बुलाया गया था लेकिन भंडारी वहां नहीं था.

आरके के नाम से बनाई पहचान भंडारी का असली नाम रामकृपाल था लेकिन वह सुजहा व आसपास आरके के नाम से जाना जाता था. ईंट भी आरके मार्का होने से उसका नाम लोग जानने लगे थे लेकिन कोई यह नहीं जान सका कि वह पट्टी का हिस्ट्रीशीटर, 50 हजार का इनामी है.


प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क