Pratapgarh Uttrapradesh सांगीपुर का 220 केवीए का उपक्रेंद्र हुआ शुरू
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सांगीपुर के लखहरा स्थित 220 केवीए क्षमता वाले उपक्रेंद्र से नवरात्र से पूर्णरूप से संचालन शुरू हो गया है. उपक्रेंद्र के पूर्ण रूप से संचालित हो जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर कर विधायक आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की सराहना की है. 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले इस उपक्रेंद्र की आधारशिला 20 में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना ने रखी थी. विद्युत परियोजना से अब लालगंज, कुंडा तहसील को भरपूर बिजली मिलनी शुरू हो गई है. वहीं इस बिजली घर से गड़वारा क्षेत्र के भी काफी हिस्से को आपूर्ति की सुविधा सुचारू हुई है. अधिशाषी अभियंता ट्रांसमिशन राहुल मौर्या ने बताया कि लखहरा दो सौ बीस बिजली घर में एक सौ साठ व इसके सपोर्ट के लिए चालीस एमबीए का ट्रांसफार्मर क्रियाशील हुआ है. वहीं उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर के चार सौ क्षमता की आपूर्ति लखहरा उपक्रेंद्र को मिलने लगी है.
ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, आपूर्ति ठप
देहात कोतवाली क्षेत्र के सिटी कस्बे के कजियाना मोहल्ले में दोपहर सड़क किनारे लगे 150 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई. मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायरब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. मोहल्ले में ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद करीब 0 मकान की बिजली आपूर्ति ठप है. मामले की शिकायत पर भुपियामऊ उपकेंद्र के एसडीओ ने शाम तक दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने का भरोसा दिया है.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क