×

Patna  जर्मनी और फ्रांस के पर्यटक सोनपुर मेला देखने पहुंचे

 
 

बिहार न्यूज़ डेस्क मेला घूमने आए सैलानियों के बीच बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की ओर से बनाया गया पर्यटक ग्राम आकर्षण का केंद्र है. देश- विदेश के सैलानियों को पर्यटक ग्राम में गांव जैसा आनंद मिल रहा. अब तक वियतनाम, जर्मनी, इटली और फ्रांस जैसे देशों से आए सैलानियों ने पर्यटक ग्राम में स्विस कॉटेज की बुकिंग कराई है. कुल मिलाकर मेले की शुरुआत से अब तक 47 लोगों ने कॉटेज की बुकिंग कराई और मेले का आनंद उठाया.
स्विस कॉटेज में बिहार के अलावा कोलकाता, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश से आए सैलानियों ने भी आनंद लिया. कॉटेज की खास बात यह है कि गांव जैसे माहौल के साथ ही शाम के समय पूरा पर्यटक ग्राम दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार हो जाता है. कॉटेज में रहने वाले सैलानियों के लिए संगीत का भी प्रबंध होता है.
 विदेशी सैलानियों ने उठाया पर्यटक ग्राम का आनंद मेले में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से लगाए गए पर्यटक ग्राम में अब तक  विदेशी ठहरे.  विदेशियों ने पर्यटक ग्राम में कॉटेज की बुकिंग कराई और ग्रामीण वातावरण की अनुभूति ली. पर्यटक ग्राम में वियतनाम, इटली, जर्मनी, फ्रांस से आए सैलानी रुके और गांव जैसा आनंद लिया. कुछ विदेशी सैलानी एक से दो दिन तो वहीं कुछ पांच दिनों तक पर्यटक ग्राम में ठहरे और सोनपुर मेले का भ्रमण किया.


लुभा रहा एटीवी बाइक राइड और बंगी जंपिंग
मेले में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से एडवेंचर टूरिज्म के तहत साहसिक खेलों की शुरुआत की गई है. सोनपुर मेले में आने वाले सैलानी एटीवी बाइक, बंगी जंपिंग समेत अन्य साहसिक खेलों का लुत्फ उठा रहे. बच्चे एटीवी बाइक राइड को खूब पसंद कर रहे. इसके अलावे जोर्बिंग बॉल, रंबलिंग और अन्य खेलों का सैलानी लुत्फ उठा रहे. लोगों ने कहा कि सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्था है.


पटना  न्यूज़ डेस्क