×

Patna  उदय राय हत्याकांड में महिला मुंशी गिरफ्तार

 

बिहार न्यूज़ डेस्क बुद्धा कॉलोनी में बीते  हुये उदय राय हत्याकांड में पुलिस ने कोर्ट में निजी मुंशी का काम करने वाली एक महिला नेहा चौधरी को गिरफ्तार किया है. उसे गर्दनीबाग स्थित उसके घर से पकड़ा गया. नेहा पर उदय के परिजनों ने नामजद केस दर्ज करवाया था.

डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्णा मुरारी प्रसाद के मुताबिक नेहा से पूछताछ की गई है. उसके मोबाइल और व्हाट्सएप चैट में कई संदिग्ध नंबर मिले हैं. हालांकि हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को लेकर उसने कोई ठोस जानकारी पुलिस को नहीं दी. हर बार वह खुद को निर्दोष बता रही थी. उसने पुलिस को बताया कि अजय राय की कई लोगों से दुश्मनी थी. उसका भाई उदय ही अजय का सारा काम देखता था. इस कारण विरोधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. जबकि पुलिस की मानें तो नेहा और अजय के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. महिला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस रंधीर की तलाश में छापेमारी कर रही है. बुद्धा कॉलोनी का रहने वाला रंधीर पूर्व में भी जेल जा चुका है. उसका भी अजय और उदय के साथ विवाद चल रहा था.

शूटरों की पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस टीम उदय को गोली मारने वाले शूटरों की पहचान करने में जुटी है. शूटरों के पकड़ाते ही घटना के मास्टरमाइंड के नाम का भी खुलासा हो जाएगा. जिस जगह उदय को गोली मारी गई, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. सूत्रों की मानें शूटरों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क