Patna छह सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों का वेतन रोका
बिहार न्यूज़ डेस्क चावल आपूर्ति में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं करने वाले छह प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं 14 पैक्सों पर अब तक केस और नौ केस दर्ज करने की तैयारी है.
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने खरीफ विपणन मौसम -24 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति और सीएमआर आपूर्ति में प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि चावल आपूर्ति (सीएमआर) के मामले में पालीगंज, दुल्हिनबाजार, बिक्रम, धनरूआ, बिहटा तथा नौबतपुर प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने लापरवाही बरती है. इन सभी से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. डीएम ने कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम में चावल (सीएमआर) प्राप्त करने की अंतिम तिथि सरकार द्वारा निर्धारित थी.इसे 31 तक विस्तारित कर दिया गया है. डीलापरवाही बरतने पर अब तक 14 पैक्स पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नौ अन्य पैक्स को भी चिह्नित किया गया है. इनमें चेसी, कौड़िया, राघोपुर, बेला, पैनाल, बेर्रा, कोसुत, गोविन्दपुर बौरही और डेवां हैं. इन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
जो भी पैक्स दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ नीलाम पत्र दायर कर शतप्रतिशत राशि की वसूली के साथ ही उन्हें डिफॉल्टर घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी. उनके निर्वाचन पर भी रोक लगाने की कार्रवाई होगी.
पैच डबलिंग कार्य को ले ट्रेनों का परिचालन बदला
समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज-पनियहवा रेलखंड के बीच हरिनगर और भैरोगंज स्टेशन पर पैच डबलिंग कार्य होना है. इसे लेकर इस रेलखंड पर चलने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी वहीं कई ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है.
पटना न्यूज़ डेस्क