×

Patna  सर्दी की छुट्टियों में पुरी, गोवा और पहाड़ों की सैर पटनावासियों की पसंद

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  सर्दी की छुट्टियों में सैर-सपाटे को लेकर राजधानीवासी टूर पैकेज बुक कराने लगे हैं. शहर के टूर एंड ट्रैवेल्स कंपनियों से दिसंबर के तीसरे सप्ताह से लेकर जनवरी के मध्य तक टूर पैकेज के संबंध में जानकारी लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

गोवा, पुरी, भुवनेश्वर, कोच्ची, दीघा (पश्चिम बंगाल) जैसे टूरिस्ट स्पॉट में जाने की योजना बनाई है. आरपीएस टूर एंड ट्रैवल्स के गोखलेश कुमार के मुताबिक सर्दियों में गोवा और गुजरात में द्वारिका, सोमनाथ आदि की भी काफी बुकिंग आ रही है. गोवा के लिए बजट 20 से 35 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के बीच है. वहीं पुरी और दीघा का बजट 10 से 30 हजार रुपये के बीच है. टूर एंड ट्रैवेल्स संचालक बताते हैं कि घूमने का बजट होटलों और आने-जाने के विकल्पों (ट्रेन, फ्लाइट) के कारण बढ़ता है.

बर्फबारी के शौकीन जा रहे पहाड़ों पर

दिसंबर-जनवरी में कई परिवार पहाड़ों पर जाने की तैयारी कर रहे है. कंकड़बाग की अलका स्कूलों में छुट्टी के बाद परिवार के साथ हिमाचल या कश्मीर का प्लान बना रही है. वे बताती हैं कि बर्फबारी देखने के लिए उन्होंने अपना टूर प्लान तैयार कर रही है. ट्रेवल्स कारोबार से जुड़े धर्मवीर कुमार कहते हैं कि बर्फबारी देखने के लिए कई परिवारों ने काश्मीर, शिमला, गुलमर्ग, कुल्लू-मनाली, आदि जगहों की टिकट बुक कराया है. वहीं बड़ी संख्या में लोग मंदिरों के दर्शन के लिए भी पहाड़ों पर जा रहे है. लोग वैष्णो देवी, कालका देवी के अलावा शिर्डी, भीमाशंकर, रामेश्वरम, मदुरै की बुकिंग करा रहे है.

दस हजार से शुरू हो रहा पैकेज

टूर एंड ट्रेवेल्स कारोबारी कमलेश कुमार कहते हैं कि राज्य के बाहर जाने के लिए टूर पैकेज के लिए दस हजार प्रति व्यक्ति से लेकर 35 हजार रुपये प्रति व्यक्ति तक का पैकेज उपलब्ध है. लोग अपने बजट के अनुसार टूर पैकेज का चुनाव कर रहे है. कम बजट वाली फैमिली पुरी, नेपाल आदि का पैकेज ले रही है. पुरी का पैकेज लगभग दस हजार रुपये प्रति व्यक्ति और नेपाल का 17 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के बीच उपलब्ध है. ज्यादा बजट वाले परिवार पोर्ट ब्लेयर, लक्षद्वीप का पैकेज ले रहे हैं.

दिसंबर-जनवरी में पटना से कंबोडिया और बैंकाक जाने के लिए भी पूछताछ काफी हो रही है. आरपीएस टूर एंड ट्रैवेल्स के संचालक बताते हैं कि कंबोडिया और बैंकाक जाने के लिए लोगों को 80 से 90 हजार रुपये का बजट बताया जा रहा है. इसमें एयर टिकट से लेकर घूमने, ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम शामिल होगा.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क