×

Patna  ठेला जब्त होने के डर से वेंडर ने खुद पर गर्म तेल डालने का किया प्रयास

 

बिहार न्यूज़ डेस्क पटना जंक्शन गोलंबर के पास अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम उस समय सांसत में पड़ गई जब एक वेंडर ने अपने ऊपर गर्म तेल डालने की कोशिश की. वीणा सिनेमा हॉल के पास अतिक्रमण कर ठेला लगाकर दुकान चला रहे वेंडर के पास जब नगर निगम की टीम पहुंची तब ठेला जब्त होने के डर से उसने गर्म तेल अपने ऊपर डालने की कोशिश की.

हालांकि नगर निगम के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. ऐसा होता देख सभी वेंडर एकजुट हो गए और विरोध करने लगे. पुलिस बल होने से निगम की टीम को हिम्मत मिली और उस वेंडर का ठेला जब्त किया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. नूतन राजधानी अंचल के तहत इस रूट पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इससे अतिक्रमणकारियों और निगम की टीम में रोज झड़प हो रही है. जिस दिन पुलिस नहीं रहती है उस दिन निगम की टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है. अब तक टीम ने पटना जंक्शन समेत पूरे रूट से 500 से अधिक ठेला जब्त किए हैं. बावजूद अतिक्रमण की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.

पाटलिुपत्र अंचल में बोरिंग कैनाल रोड समेत पूरे रूट पर अतिकम्रण हटाओ अभियान चलाया गया. बांकीपुर अंचल और कंकड़बाग अंचल में भी अभियान चला. निगम इस बार जुर्माना नहीं वसूल रही है बल्कि सामान जब्त कर रही है.

 

मंत्री के नाम पर भेज रहे फर्जी संदेश, केस

परिवहन मंत्री शीला कुमारी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप भेजने का मामला सामने आया है. शातिर मैसेज भेज सरकारी अधिकारियों से फर्जीवाड़ा की कोशिश में जुटे हैं.

परिवहन मंत्री के नाम से फर्जी व्हाट्सएप भेजने की घटना सामने आने पर इस संबंध में विभाग के आप्त सचिव तारानंद महतो वियोगी ने साइबर थाने में 18  को मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस फर्जी व्हाट्सएप भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है.

तारानंद महतो वियोगी ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति परिवहन मंत्री शीला कुमारी के नाम से फर्जी नंबर से व्हाट्सएप चला रहा है. इस व्हाट्सएप से सरकार में तैनात वरीय अधिकारियों से फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की जा रही है. यह कार्य सरकारी तंत्र का दुरुपयोग के साथ ही मंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास है. इसलिए फर्जी व्हाट्एस नंबर को बंद कराए जानने के साथ ही दोषियों के पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क