Patna जल्द लॉन्च होगा ई-ग्राम कचहरी पोर्टल, जिला पंचायत संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण
बिहार न्यूज़ डेस्क सशक्त ग्राम कचहरी स्थापना की दिशा में पंचायत राज विभाग द्वारा नई पहल शुरू कर दी गयी है. गांव के मामले पंचायतों में ही सौ फीसद हों, इसके लिए ई-ग्राम कचहरी पोर्टल की स्थापना की जायेगी. ई-ग्राम कचहरी पोर्टल जल्दी ही विधिवत लॉच होने वाला है. पोर्टल को पूर्ण रूप से लॉच करने से पहले विभाग द्वारा ग्राम कचहरी से जुड़े लोगों को तकनीकी रूप से दक्ष करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत वादी अब दीवानी एवं फौजदारी मामलों को पंचायत के लोग पंजीकृत कर सकते हैं. पोर्टल पर दर्ज वाद की संख्या, वाद सुनवाई, सुनवाई की अगली तारीख, अभिलेख समेत वाद की समस्त अद्यतन स्थिति की जानकारी भी वादी को मिलती रहेगी. साथ ही, विभाग के अधिकारी भी पोर्टल के जरिये मामलों के निपटारे व पेंडिंग से अपडेट होते रहेंगे. जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नोडल पदाधिकरी चंदन कुमार व प्रशिक्षक शंकर कुमार ने बताया कि पारदर्शिता व तकनीक समावेशन के साथ विभाग सशक्त ग्राम कचहरियों की स्थापना के लिए दृढ़ संकल्पित है क विभाग के आदेश पर अभी छह प्रखंडों की ग्राम कचहरियों से जुड़े सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव व पंचायत कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रखंडों के लोगों को प्रकाश कुमार, आशुतोष कुमार, विनय कुमार व रुचि रानी तकनीकी जानकारी देंगी.
जिला पंचायत संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण जिला पंचायत संसाधन केंद्र में जिले की सभी ग्राम कचहरियों के सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव व पंचायत कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में ई-ग्राम कचहरी पोर्टल की जानकारी दी जायेगी. पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया से वादी अब दीवानी एवं फौजदारी मामलों को पंजीकरण से लेकर पंजीकृत मामलों की समय निपटारा की भी जानकारी दी जायेगी.
सिंगल और फुल बेंच ग्राम कचहरी में सिंगल व फुल बेंच में वादों की सुनवाई होगी. सिंगल बेंच में सरपंच, उपसरपंच कचहरी सचिव, पंच व उपसचिव होंगे. कानूनी जानकारी देने के लिए न्याय मित्र होंगे. फुल बेंच (पूर्ण पीठ) में सरपंच, उपसरपंच, कचहरी सचिव, उपसचिव व पंचायत के आधा से अधिक पंचों की उपस्थिति में सुनवाई होगी. दीवानी व फौजदारी मामलों की सुनवाई के क्रम में वादी व परिवादी रहेंगे.
सभी ग्राम कचहरियों को यूजर आईडी पासवर्ड
हर पंचायत सरकार भवन में ग्राम कचहरी का अपना कार्यालय होगा. कार्यालय कंप्यूटर से लैस होगा. कंप्यूटर पर विभाग की सभी जानकारी प्राप्त होती रहेगी. ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर काम करने के लिए ग्राम कचहरियों को विभाग द्वारा यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा क पोर्टल के माध्यम से दर्ज वाद की संख्या, वाद सुनवाई, सुनवाई की अगली तारीख, अभिलेख समेत वाद की समस्त अद्यतन स्थिति प्राप्त होती रहेगी.
पटना न्यूज़ डेस्क