Patna दो पक्षों में हुई मारपीट किशोरी की गयी जान
बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के सुरजनचक गांव में की देर शाम चचेरे भाइयों के परिवार आपस में भिड़ गये. जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. इनमें से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतक शूटर गोप की 14 वर्षीया पुत्री दौलती कुमारी है.
बताया जाता है कि फोन पर गाली-गलौज करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हुई. जमीन का विवाद भी बताया जा रहा है.मारपीट में कमलेश गोप की पत्नी अर्चना देवी, शूटर का पुत्र भोला कुमार व एक अन्य युवक शंकर कुमार जख्मी हो गया है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलायी गयी है.
हालांकि, ग्रामीण दबी जुबान में यह चर्चा कर रहे हैं कि अनुसंधान के बाद मामला यू-टर्न ले सकता है. यह भी चर्चा है कि किशोरी के साथ फोन पर बात करने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
घर से खींचकर चाची से की मारपीट कमलेश व शूटर दोनों आपस में गोतिया के चचेरे भाई हैं. पहले से दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. की शाम भोला ने अपनी चाची अर्चना देवी को घर से खींच लिया और मारपीट करने लगा. उसका कहना है था कि अर्चना का भतीजा रामकुमार फोन कर उससे गाली-गलौज करता है. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये और मारपीट व रोड़ेबाजी होने लगी.
गले में पहने लॉकेट खींचने से हुई मौत ग्रामीणों की मानें तो दौलती अपने गले में लॉकेट पहने हुई थी. लॉकेट से लगी बद्धी खींचने से उसकी मौत की बात बतायी जा रही है. कुछ लोग गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
पटना न्यूज़ डेस्क