Patna एंबुलेंस कर्मियों और सीएस के बॉडीगार्ड के बीच हुई हाथापाई
बिहार न्यूज़ डेस्क गत तीन माह से 102 एंबुलेंस कर्मियों को वेतन नहीं मिला है. इससे नाराज कर्मियों ने वेतन भुगतान समेत पांच मांगों को लेकर सीएस कार्यालय के पास घेराव कर जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शनकारी एंबुलेस कर्मियों व सीएस के बॉडीगार्ड के बीच जमकर हाथापाई व झड़प हुई. कर्मी जबरन सीएस कार्यालय कक्ष में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे.
इस पर बॉडीगार्ड ने मना किया, तो विवाद बढ़ता चला गया. काफी देर तक सीएस कार्यालय परिसर अखाड़ा बना रहा. इस दौरान कर्मियों ने सीएस मुर्दाबाद व शोषण करना बंद करो के नारे भी लगाए. हालांकि, अन्य कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद संघ की मांग पर पांच सदस्यीय टीम ने सीएस डॉ. श्यामा राय को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने वेतन देने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. 102 एम्बुलेंसकर्मियों ने कहा तीन दिन में वेतन दो. वरना 18 से हड़ताल करेंगे. जिला में 56 एंबुलेंस पर 222 कर्मी अपनी सेवा दे रहे हैं. बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि सीएस के बॉडीगार्ड ने शांतिपूर्ण घेराव के दौरान अभद्र व्यवहार किया. हमलोंगों ने सीएस को अपना पांच मांगों का ज्ञापन सौंप दिया है. तीन दिनों में वेतन नहीं मिलने पर 18 से सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे. इसकी पूरी जवाबदेही सीएस की होगी. घेराव व प्रदर्शन में कुमार गौतम अरुण, सिकंदर कुमार, पंकज कुमार, देवानंद दास, रजनीकांत, शैलेश कुमार, असगर अली, उदय कुमार, सन्नी कुमार, सुधा कुमार, सूरज कुमार, संजय कुमार, जितेश कुमार, विनोद कुमार, रौशन सिंह व अन्य कर्मी शामिल थे. सिविल सर्जन डा. श्यामा राय ने बताया कि उनकी मांगों को वरीय अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है. जल्द ही उनका वेतन भुगतान करा दिया जाएगा.
पटना न्यूज़ डेस्क