Patna सरगना 1000 देकर कराता था फोन चोरी
बिहार न्यूज़ डेस्क मोबाइल की चोरी और झपटमारी के लिए भाड़े पर अपराधियों को रखने का मामला पहली बार सामने आया है. पटना सहित अन्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सक्रिय रहनेवाले ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जीआरपी ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस गिरोह का सरगना रौशन कुमार (मंसूरगंज देवी स्थान, चौक) का रहनेवाला है. वह गिरोह के सदस्यों को मोबाइल चोरी और छीनने के लिए प्रतिदिन एक हजार रुपये देता था. फिलहाल सरगना की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जीआरपी उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
आरोपित चोरी का मोबाइल सरगना को देते हैं और वह उसे नेपाल में बेचता है. बकौल रेल एसपी पितृपक्ष और आगामी पर्व को देखते हुए पुलिस स्टेशनों और ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान राजेंद्र नगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले थे. पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की. इस पर जवानों ने उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में एक ने अपना नाम शहनवाज (स्टेशन रोड खुशरूपुर) और दूसरे ने मो. सुल्तान (खैरवा, मधुबन, पूर्वी चंपारण) बताया. तलाशी में दोनों के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए. आरोपितों ने बताया कि उनके गैंग में रोशन कुमार, मासूम राज, श्रवण कुमार, कुंदन कुमार मिश्रा और मो. साहिल शामिल हैं. दोनों की निशानदेही पर रेल पुलिस ने नालंदा जिले के अजनौरा निवासी मासूम राज, गया जिले के टेकारी निवासी श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से चोरी के तीन मोबाइल, एक चार्जर, एक घड़ी और 250 रुपये मिले. पूछताछ में इन दोनों आरोपितों ने बताया कि राजेंद्र नगर स्टेशन के प्रतीक्षालय में उसके दो साथी बैठे हुए हैं और चोरी करने की फिराक में हैं.
रेल पुलिस ने छापेमारी कर जमुई के चकाई थाना इलाके के गोविंदडोडीह निवासी कुंदन कुमार मिश्रा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से भी दो मोबाइल बरामद हुए.
रंगदारी मांगने का आरोपित गिरफ्तार
मकान बनाने के लिये रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग करने वाले एक आरोपित रौनक कुमार को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे नवरत्नपुर से पकड़ा गया.
पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि बीते को कंकड़बाग थानांतर्गत रामविलास चौक के पास निर्माणाधीन मकान के मुंशी से अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. मुंशी के मना करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. फिर उसका मोबाइल छीनकर भाग निकले.
बाइक सवार ने मोबाइल झपटा
गांधी मैदान थाना इलाके के जमाल रोड में बाइक सवार बदमाश ने युवक से मोबाइल झपट कर फरार हो गए. इसको लेकर न्यू डाकबंगला रोड निवासी रोहित कुमार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो पुलिसवालों का कटा चालान
बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे दो पुलिसवालों का चालान काटा गया. अलग-अलग बाइक पर सवार दोनों पुलिसकर्मियों की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड थी.
ये तस्वीरें जैसे ही पुलिस के आलाधिकारियों के संज्ञान में आईं, उन पर चालान की कार्रवाई कर दी गई. पटना पुलिस के आलाधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर आने वाले दिनों में भी कार्रवाई की जायेगी.
पटना न्यूज़ डेस्क